Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : एनटीपीसी गाडरवारा की दूसरी यूनिट से 800 मेगावाट उत्पादन की तैयारी शुरू

नरसिंहपुर। एनटीपीसी गाडरवारा की यूनिट-2 ने अपना ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। इस के साथ ही देश में एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 64 हजार 875 मेगावाट पहुंच चुकी है एवं गाडरवारा के प्रथम चरण की 1600 मेगावाट क्षमता प्राप्ति का लक्ष्य भी पूरा हो गया है। एनटीपीसी गाडरवारा परियोजना की यूनिट-2 का 72 घंटे का फुल लोड (800 मेगावाट पर) ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य 15 जुलाई की रात 12 बजे सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। इस दौरान सभी सहायक उपकरण बिना किसी परेशानी के चल रहे थे।

800 मेगावाट का वास्तविक भार इकाई सफलतापूर्वक लोड हासिल करने के साथ ही गाडरवारा परियोजना की यूनिट 2 ने बिजली ग्रिड से जुड़ते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। इस यूनिट से 800 मेगावाट का उत्पादन होगा। गाडरवारा परियोजना की पहली यूनिट (800 मेगावाट) से पहले से ही विद्युत उत्पादन हो रहा है।

इसे लेकर एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप्त कुमार मिश्रा व शीर्ष अधिकारियों ने एनटीपीसी गाडरवारा परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। श्री मिश्रा ने कहा कि यूनिट 2 से उत्पादन शुरू होना सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व एजेंसी की मेहनत का ही नतीजा है।