800 मेगावाट का वास्तविक भार इकाई सफलतापूर्वक लोड हासिल करने के साथ ही गाडरवारा परियोजना की यूनिट 2 ने बिजली ग्रिड से जुड़ते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। इस यूनिट से 800 मेगावाट का उत्पादन होगा। गाडरवारा परियोजना की पहली यूनिट (800 मेगावाट) से पहले से ही विद्युत उत्पादन हो रहा है।
इसे लेकर एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप्त कुमार मिश्रा व शीर्ष अधिकारियों ने एनटीपीसी गाडरवारा परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। श्री मिश्रा ने कहा कि यूनिट 2 से उत्पादन शुरू होना सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व एजेंसी की मेहनत का ही नतीजा है।