नरसिंहपुर : शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु एनटीपीसी गाडरवारा में संगोष्ठी का आयोजन 

0

 

नरसिंहपुर।शिक्षक दिवस के अवसर पर एनटीपीसी गाडरवारा पुनर्वास व पुनर्स्थापना विभाग द्वारा सीखने के स्तर मे सुधार नीति के तहत वर्तमान शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रभावित ग्रामों के शासकीय स्कूलों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलन किया गया।

श्रीमति प्रेमलता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा वर्तमान तक स्कूलों में किए गए कार्य एवं एनटीपीसी की सीखने के स्तर मे सुधार नीति के तहत प्रस्तावित कार्य जैसे स्मार्ट क्लास, लाइब्ररी, लैब, एवं अन्य नवाचार से संबन्धित कार्यों का ब्योरा दिया।

प्रोबल मण्डल, महाप्रबंधक (प्रचालन), द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता शिक्षा देने संबंधी विषय से अवगत कराया। संगोष्ठी में उपस्थित प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षकों को कम्प्युटर ट्रेनिंग देने, e-लाइब्ररी, आदि उपलब्ध करने के संबंध में सुझाव दिया।

मुख्य अतिथि  प्रदीप्त कुमार मिश्रा, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी गाडरवारा, द्वारा अपने सम्बोधन में शिक्षकों से आवाहन किया कि वे विद्यार्थियों के परिवारजनों से भी मुलाक़ात कर उन्हे प्रेरित करे ताकि बच्चे नियमित रूप से घर पर भी पढ़ाई करे जिससे उनका सर्वागिन विकास हो सके। साथ ही परियोजना प्रमुख द्वारा शिक्षकों द्वारा दिये गए सुझाव को भी शीघ्र अमलमय लाने का आशवासन दिया।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों सम्मानित किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन  विवेकशील श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबन्धक (पुनर्वास व पुनर्स्थापना विभाग) द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat