सोमवार को हड़ताली नर्सेस द्वारा कोविडकाल में दिवंगत लोगों सहित साथी कर्मचारी स्व. रीता ठाकरे को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। नर्सेस की हड़ताल से स्वास्थ्य केेंद्रों में सेवाएं प्रभावित हो रही है। कई केंद्रों से मरीजों को समय पर इलाज न मिलने की शिकायतें सामने आ रही है।
जिला अस्पताल के मुख्य गेट के पास चल रही नर्सेस की हड़ताल रविवार को अवकाश का दिन होने के बाद भ्ाी जारी रही। प्रांतीय आह्वान पर हो रही यह हड़ताल जिले में बीती 2 जुलाई से शुरू हुई है। हड़ताल के तीसरे दिन मप्र पेंशनर समाज के अध्यक्ष एसके चतुर्वेदी व मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने हड़ताल स्थल पर जाकर नर्सेस का हौसला बढ़ाया और उनकी मांगो को जायज बताते हुए समर्थन व्यक्त किया। एसोसिएशन पदाधिकारियो के अनुसार उन्हें संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है। रविवार को करेली, गाडरवारा, तेंदूखेड़ा सहित अन्य स्थानों से आए कर्मचारियों ने भी हड़ताल में हिस्सा लिया। आज सोमवार को एसोएिशन की प्रदेश अध्यक्ष से भी जिले के पदाधिकारियों की चर्चा होगी। साथ ही कोविडकाल में सेवाएं देने के दौरान दिवंगत स्टाफ नर्स रीता ठाकरे सहित कोविड से जिले में दिवगंत हुए अन्य लोगों की आत्मशांति के लिए श्रद्धाजंलि कार्यक्रम किया जाएगा।