समर्थन मूल्य पर धान एवं ज्वार फसल विक्रय के लिए पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
नरसिंहपुर। जिले में खरीफ 2020 में 2 लाख 30 हजार हेक्टर क्षेत्र में बोनी की गई, जिसमें से किसानों द्वारा 71 हजार हेक्टर में धान फसल ली जा रही है। वर्तमान में धान की फसल अच्छी है। धान का समर्थन मूल्य शासन द्वारा 1868 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसानों को अपनी फसल का पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार कृषि विभाग की आत्मा परियेाजना के विशेष प्रयास तथा नवाचार के अंतर्गत 1650 हेक्टर रकबे में कृषकों द्वारा ज्वार लगाई गई है। शासन ने ज्वार का समर्थन मूल्य 2620 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया है। ज्वार की खरीदी के लिए जिले में एक खरीदी केन्द्र बनाया जाना प्रस्तावित है। समर्थन मूल्य पर ज्वार खरीदी के संबंध में पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है।
उप संचालक कृषि ने जिले के किसानों से अपील की है कि समर्थन मूल्य पर धान एवं ज्वार विक्रय के लिए वे 15 अक्टूबर तक अपना पंजीयन अवश्य करा लें।