जिले में 100 खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने विभिन्न अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों एवं सेक्टर ऑफिसरों को निर्देशित किया है कि खरीदी केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें अच्छी रहें, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, उपार्जित गेहूं का शीघ्र उठाव एवं परिवहन और सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जावे। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, उन्हें शीघ्र भुगतान सुनिश्चित हो।
कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में एसडीएम नरसिंहपुर महेश कुमार बमनहा ने कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में बनाये गये उपार्जन केन्द्र का, एसडीएम गोटेगांव डीएस तोमर ने चना उपार्जन केन्द्र श्रीनगर का, तहसीलदार राजेश मरावी ने चौकसे वेयरहाउस खरीदी केंद्र का एवं नायब तहसीलदार श्रीमती मर्यादा बागडे ने डांगीढाना सोसाइटी खमतरा सोया प्लांट का निरीक्षण किया।