जबलपुर। रेमदेसिवर के नकली इंजेक्शन के मामले में संस्कारधानी को कलंकित करने वाले सिटी हॉस्पिटल के संचालक, बिल्डर सरबजीत सिंह मोखा और उसके साथी देवेश चौरसिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अपराध दर्ज करने की तैयारी शुरु हो गई है। इस मामले में ओमती पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के पास प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। नगर पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी के अनुसार सरबजीत मोखा और सिटी हॉस्पिटल में दवा की दुकान संचालित करने वाले देवेश चौरसिया के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रकरण तैयार कर इसे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के समक्ष पेश कर दिया गया है। ये प्रस्ताव अब कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा के समक्ष रखा जाएगा। आरोपियों पर रासुका लगाने के आदेश जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए जाएंगे। विदित हो कि सरबजीत सिंह मोखा और देवेश चौरसिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर हर वर्ग का गुस्सा देखा जा रहा है। लोग सिटी हॉस्पिटल की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं।