नरसिंहपुर। कोरोना वायरस आपदा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला स्तर पर आपदा रहत कोष की स्थापना की है। कलेक्टर के आव्हान का असर भी दिखने लगा है। समाजसेवी, राजनीतिज्ञ समेत धार्मिक संस्थाओं द्वारा बढ़-चढ़कर दान दिया जाने लगा है। पिछले चार दिन में जिला प्रशासन को 21 दानदाताओं ने करीब 16 लाख रुपए से अधिक की मदद जिले से मिल चुकी है। इसमें भी अब तक का सबसे बड़ा दान श्री दादा दूल्हा देव महाराज मंदिर लोक न्यास समिति डोकरघाट ने दिया है। मंदिर परिसर में समिति पदाधिकारियों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी गुरूकरण को पांच लाख रुपए का चेक मंगलवार रात को सौंपा।
श्री दादा दूल्हा देव महाराज मंदिर में पहुंचे कलेक्टर-एसपी ने आराध्य का आशीर्वाद लिया। पांच लाख का चेक प्रदान करने के बाद ट्रस्टियों ने अधिकारीयों को मंदिर परिसर में जारी सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की लॉक डाउन की अवधि में यहाँ पर प्रतिदिन मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंटिंग के नियम का सख्ती से पालन किया जा रहा है। चेक प्राप्त करने के दौरान जिले के दोनों मुखिया मंदिर समिति के सामाजिक कार्यों से प्रभावित नजर आए। उन्होंने अन्य धार्मिक संस्थाओं से भी आपदा की इस घडी में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आव्हान किया।
एक लाख से अधिक दान देने वालों में ये शामिल
कोरोना से जंग, जनता के संग आपदा राहत कोष में एक लाख रुपए से अधिक का दान पांच लोगों ने दिया है। कोष में श्री दादा दूल्हा देव महाराज मंदिर ट्रस्ट ने पांच लाख, नीखरा अस्पताल 1 लाख 11 हजार, जिला कौरव समाज एक लाख एक हजार और डॉ सविता अग्रवाल ने 1 लाख रुपए दान किये हैं।
50 हजार रुपए से अधिक दान देने वाले ये हैं नाम
जिला आपदा राहत कोष में ऑनलाइन आमंत्रण के माध्यम से 83 हजार, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन करेली 75 हजार, जलगांव ज्वेलर्स, सिद्धनाथ गैस एजेंसी, पीडी आसवानी, पटवारी संघ, नरेंद्र साहू (साहू समाज), ग्रेन मर्चेंट नरसिंहपुर, सुनील जायसवाल ने 51 – 51 हजार और रोशन धौरेलिया ने 50 हजार रुपए का दान किया है।
20 हजार रुपए से अधिक के दानदाता ये है
विनय शंकर दुबे करताज 40 हजार, के. रमेशचंद्र नेमा शिक्षा प्रचार-प्रसार समिति 31 हजार, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन करेली अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष 25 हजार, शरद डाल मिल 21 हजार, नरसिंहपुर एसडीएम एमके बमनहा 21 हजार, स्व. एलजी नेमा स्मृति शिक्षा एवं सेवा समिति 21 हजार, राकेश जैन 21 हजार और करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने 20 हजार रुपए की सहायता राशि जमा कराई है।