नरसिंहपुर की तर्ज पर जबलपुर में भी होगी सख्ती, पहली बार घर-घर ढूंढेंगे कोरोना संक्रमित

आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्त्ता समेत शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को सौंपा जिम्मा

0

नरसिंहपुर। जबलपुर में भले ही कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की राह पर हो लेकिन जिला प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। इसलिए कलेक्टर भरत यादव ने अब नगर निगम की सीमा में रहने वाले लोगों के अलावा गांव-गांव महा सर्वे कराने का एलान किया है। सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि पहले चरण में उन जगहों की पड़ताल होगी जहाँ के किसी घर में बाहरी कोई व्यक्ति आया है। चाहे वो विदेश का हो या फिर देश-प्रदेश के अन्य जिलों का। संभवतः देश के पहले इस महा सर्वे में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं समेत शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। इनकी मॉनिटरिंग जिले के सभी एसडीएम करेंगे। जमीनी अमला सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित लोगों की घर-घर जाकर जानकारी लेगा। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर उनकी जांच कराई जायेगी।
8 और 9 अप्रैल को टोटल लॉक डाउन, उल्लंघन पर दर्ज होगा अपराध
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि संकट की इस घडी में अभी भी लोग लॉक डाउन को हलके में ले रहे हैं। इसलिए 7 अप्रैल से सख्ती अधिक की जायेगी। 8 और 9 अप्रैल को टोटल लॉक डाउन रहेगा। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
जबलपुर कलेक्टर ने सख्ती और कोरोना संक्रमित को तलाशने के लिए क्या-क्या कहा इसे आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर वीडियो के माध्यम से देख-सुन सकते हैं:-

सोमवार छह अप्रैल की शाम की ब्रीफिंग में अपडेट देते कलेक्टर श्री भरत यादव .Jansampark Madhya Pradesh#MPFightsCorona

Collector Jabalpur यांनी वर पोस्ट केले सोमवार, ६ एप्रिल, २०२०

https://www.facebook.com/535888676785479/posts/1035917223449286/?sfnsn=wiwspwa&extid=ZDwrfaYtwGLF8wdb&d=w&vh=e

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat