जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार ऑनलाइन भी भर सकेंगे नाम निर्देशन पत्र

0

नरसिंहपुर।  त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन  के तहत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य सोमवार 13 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे शुरू होगा। इसी दिन स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र सोमवार 20 दिसम्बर तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किए जायेंगे।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत आम निर्वाचन- 2021- 22 में सूचना प्रौद्यो‍गिकी का उपयोग किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार को नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवार स्वयं लेपटॉप/ डस्कटॉप से या सायबर कैफे/ एमपी ऑनलाइन कियोस्क/ लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना नाम निर्देशन पत्र भर सकेंगे। ऑनलाइन भरे गये नाम निर्देशन पत्र की हार्डकॉपी निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। ऑनलाइन नामांकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में हैल्पडेस्क/ सुविधा केन्द्र सुविधा स्थापित किये जायेंगे।
निर्वाचन के लिए मतदान दल एवं मतगणना दल का गठन एनआईसी द्वारा विकसित कॉमन इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम- सीईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जायेगा।
मतदाता सूची में दर्ज नाम की जानकारी आयोग की वेबसाईट www.mplocalelection.gov.in पर अथवा “चुनाव” मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat