Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नगरीय निकाय चुनाव में ऑनलाइन भरे जाएंगे उम्मीदवारों के नामांकन पत्र

रायसेन। प्रदेश में आगामी माह में होने बाले नगरीय निकाय चुनावों में उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव द्वारा सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नामांकन फार्म ऑनलाईन भरे जाने के संबंध में लोक सेवा केन्द्र, एमपी कियोस्क संचालक सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार संजय नागवंशी के निर्देशानुसार जनपद पंचायत बाड़ी के सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर आईटी एवं सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक बरेली  नीरज सोनी द्वारा नगर के समस्त कियोस्क एमपी ऑनलाइन संचालक, लोकसेवा केंद्र, नगर परिषद बाड़ी के समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटरो को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शुरू होने वाली नई विंडों में एक निर्धारित प्रारूप मिलेगा। हर उम्मीदवार को इसी प्रारूप में जानकारी देनी होगी। कोई भी जानकारी खाली छो़ड़े जाने पर फॉर्म जमा ही नहीं होगा। इसलिए नामांकन जमा करने के दौरान होने वाली गलतियों की गुंजाइश समाप्त हो जाएगी। एक बार नामांकन जमा होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष भौतिक सत्यापन से लेकर अन्य सभी जानकारी उम्मीदवार को एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेंगी।