Khabar Live 24 – Hindi News Portal

राजगढ़ में ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

राजगढ़। जिला प्रशासन द्वारा 26 एवं 27 फरवरी को ओपन वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं खेलो से ना केवल शारीरिक दक्षता बढ़ती है बल्कि नेतृत्व की क्षमता और टीम भावना का विकास होता है।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदर्षन मेंच के साथ हुआ जिसमें करनवास और वालीवाल फेडेरेशन के बीच मैत्री मेंच का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत  केदार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी  बी.एस.बिसौरिया, जिला खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डॉबर, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतुल गुप्ता, दीपेन्द्र शर्मा, राकेश पाण्डेय, इकबाल अली तथा रेफरी व खेल विभाग के  साथ शिक्षा विभाग और वालीबाल फेड्रेशन का सहयोग रहा। टूर्नामेंट में आई टीमों के लिए सबके नास्ता खाना की उत्तम व्यवस्था की गई दिन रात के मैंच का समापन 27 फरवरी को रात्रि समय में होगा।