Khabar Live 24 – Hindi News Portal

करेली: मम्मी-पापा की डांट सहन नहीं हो रही बच्चों को, घर से भागने का निकला ये नतीजा

नरसिंहपुर। करेली थाना क्षेत्र से करीब 2 साल पहले गुम हुई 17 वर्षीय एक किशोरी को पुलिस ने सूरत गुजरात से दस्तयाब किया है। किशोरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह किसी बात को लेकर माता-पिता से नाराज होकर घर से चली गई थी।
जिले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान चल रहा है। जिसके तहत करेली थाना में 17 सितंबर 2019 को दर्ज हुए धारा 363 के प्रकरण में किशोरी की तलाशी के लिए एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करेली अनिल सिंघई, एसआइ आशीष बोपचे, दीप्ति मिश्रा, वरिष्ठ आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, संजय ठाकुर,ज्योति दुबे की विशेष टीम गठित की गई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि किशोरी सूरत में है तो पुलिस टीम ने सूरत से उसे दस्तयाब किया और बयान लेने के बाद स्वजनों को सौंपा।
गांव से गुम हुई किशोरी करेली में मिली

जिले के एक गांव से बाजार निकले 17 वर्षीय एक किशोरी घर नहीं लौटी तो स्वजनों ने करेली थाना में सूचना दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया और करीब एक घंटे के अंदर किशोरी को करेली से दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद उसे स्वजनों के सुर्पुद किया।
घर में नहीं मिली किशोरी तो दर्ज कराई रिपोर्ट

सुआतला थाना के एक गांव से 17 वर्ष 5 माह की एक किशोरी अचानक गुम हो गई। स्वजनों ने मामले में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि किशोरी 19 जनवरी की रात घर में रोजाना की तरह सोई हुई थी लेकिन सुबह देखा तो वह गायब मिली। जिसकी तलाश कई स्थानों पर करने के बाद भी उसका पता नहंी चला। मामले में पुलिस ने धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।