अवैध खनन की सूचना पर प्रशासन को रेत माफिया के विरूद्ध कार्यवाही के आदेश
भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास और जबलपुर के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर में अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर संभागायुक्त बी. चन्द्रशेखर को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेत माफियाओं के विरूद्ध किसी प्रकार की नरमी न बरती जाएं। अवैध खनन कर्ताओं के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
मंत्री श्री पटेल ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान दूरभाष पर जबलपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर संभागायुक्त को कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने जिले की तहसील शहपुरा में बेलखेड़ी घाट (टपरिया) में मौका मुआयना कर संबंधितों के विरूद्ध एफआईआर कराने के भी निर्देश दिये। श्री पटेल ने कहा कि अवैध रैत उत्खनन में लगी मशीनों और डम्परों की जप्ती की कार्यवाही की जाए। अवैध उत्खनन में संलग्न मशीनों और वाहनों के साथ ही मालिकों के विरूद्ध धारा 379, 411 और 4/21 एमएमडीआर के तहत प्रकरण दर्ज करने को कहा। श्री पटेल ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।