नरसिंहपुर । लॉक डाउन की सख्ती में ढील देकर गुरूवार 26 मार्च को जिला प्रशासन ने सब्जी-भाजी और किराना का सामान खरीदने के लिए सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक का समय मुक़र्रर किया था। हालाँकि शर्त ये थी कि एक घर से एक ही स्वस्थ व्यक्ति पैदल खरीदारी करने निकलेगा। खरीदारी करते समय व्यक्तियों के बीच 6 – 6 फ़ीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा। बावजूद इसके जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न बाजारों में कई लोगों ने आदेश की खुलकर धज्जियां उड़ाईं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के आग्रह को दरकिनार कर दुकानों पर भीड़ लगाई। बाइक से परिजनों को लेकर खरीदारी करने लोग बाजार पहुंचे। हालाँकि कहीं-कहीं पर पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ीं। बावजूद इसके लोग नहीं माने।
जिला मुख्यालय की बात करें तो यहाँ के गुदरी बाजार और इतवारा बाजार में लोगों की सर्वाधिक भीड़ रही। यहाँ खरीदारी करने आए लोगों में कई तो प्रतिबन्ध के बावजूद बाइक, स्कूटर लेकर आए थे। इस भीड़ ने दुकानों के सामने खड़े होने के लिए की गयी मार्किंग को भी नहीं माना। सभी में जल्द से जल्द अधिकतम साग-सब्जी की खरीदारी की होड़ देखी गयी। यहाँ मौजूद पुलिस बल निरंतर लोगों को समझाइश देकर व्यवस्था को बनाये रखने की मशक्कत करता देखा गया, लेकिन एकदम से उमड़ी भीड़ के चलते आदेशों का पालन कराना टेढ़ी खीर साबित हुआ। इसी तरह के हालत बाहरी रोड, सुभाष पार्क, नगरपालिका चौराहा, नरसिंहपुर और स्टेशन क्षेत्र के सब्जी बाजारों में देखने को मिला।
पुलिस ने किया बल प्रयोग
लॉक डाउन में जरुरी सामानों की खरीदारी करने बाइक से निकले कई लोगों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ीं। ये नजारा खासतौर से सुभाष पार्क चौराहा और गुदरी बाजार में देखने को मिला। सुभाष पार्क चौराहे पर तैनात पुलिस बल ने बाइक चालकों को पहले तो वापस जाने कहा, लेकिन जब वे नहीं मानें तो उनपर लाठियां बरसाने में भी नहीं चुके। ऐसा ही हाल सुबह के वक्त गुदरी में भी देखने को मिला। यहाँ भी लाठियां बरसायीं गयीं। अलावा इसके पुलिस ने बाजार परिसर के आसपास खड़ी बाइकों के टायर भी पंचर किए। बावजूद इसके बाइक से बाजार आने का क्रम नहीं थमा।
किराना दुकानों पर दिखा आदेशों का पालन
सब्जी बाजार के विपरीत अच्छी बात ये रही कि जिला मुख्यालय की किराना दुकानों पर बहुत हद तक सरकारी आदेशों का पालन सुनिश्चित हुआ। यहाँ पर खरीदारी करने आए लोग मार्किंग के अनुसार दुकानों के बाहर कतारबद्ध देखे गए। यहां पर तैनात पुलिस बल को व्यवस्था बनाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। विपतपुरा, सुनका चौराहा, मेन रोड, बाहरी रोड समेत शहर की अमूमन अधिकांश दुकानों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
यहाँ प्रभावी दिखा बाइक चालकों को रोकने का प्रयास
खरीदारी के लिए खुले बाजार में बाइक चालक प्रवेश न कर पाएं इसके लिए प्रभावी प्रयास शहर की बाहरी सीमाओं में अधिक प्रभावी दिखे। विपतपुरा, रोसरा रोड से होते हुए मुश्रान कॉलेज तिराहा के पास, स्टेशन रोड और रानी पिपरिया से सेन्ट्रल स्कूल रोड समेत सिंहपुर रोड से शहर की और आने वाले बाइक चालकों को वापस भेजने में पुलिस कामयाब रही। जबकि शहरी क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से उलट दिखी। लोग बाइक में परिजनों को लेकर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे।
गुदरी बाजार के चबूतरे पर बैठे कलेक्टर-एसपी
गुरूवार को लॉक डाउन अवधि में ढील देने के दौरान गुदरी बाजार के चबूतरे पर कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी गुरूकरण की जोड़ी साथ बैठकर व्यवस्था की निगरानी करती नजर आयी। हाथ में डंडा लेकर बैठे पुलिस अधीक्षक का फोटो लोगों को व्यवस्था के अनुरूप आचरण की हिदायत दे रहा था। हालांकि इन अधिकारियों के यहाँ से जाते ही भीड़ ने आदेशों की अवहेलना शुरू कर दी।
नाखुश नजर आए कलेक्टर
गुदरी बाजार में व्यवस्था की निगरानी के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना थोड़े नाखुश नजर आए। इसकी वजह लगातार समझाइश और आदेश के बावजूद लोगों द्वारा नियमों का पालन करना नहीं था।