भारतीय नौसेना अकादमी में पाठ्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन

0
 नई दिल्ली।कोविड-19 महामारी के लिए सभी एहतियाती प्रोटोकॉल को लागू करते हुए, 13 जून को पाठ्यक्रम के समापन समारोह में भारतीय नौसेना अकादमी के 259 प्रशिक्षुओं ने पारंपरिक पासिंग आउट परेड के स्थान पर एक अनूठे आयोजन में सफेद कपड़ों में मास्क और दस्तानों के साथ हिस्सा लिया। किसी भी सशस्त्र बल अकादमी के पीओपी को आमतौर पर माता-पिता, मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में भव्यता और चमक-दमक के साथ आयोजित किया जाता है। हालांकि कोविड-19 के संकट के दौरान, समारोह को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया, जिसमें सभी प्रशिक्षुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि महत्व दिया गया। इसलिए, लोगों के जमावड़े को रोकने के लिए, माता-पिता और मेहमानों को आमंत्रित नहीं किया गया था।

वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला, पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, एडीसी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान, समारोह के समीक्षा अधिकारी ने नौ मेधावी प्रशिक्षुओं को पदक प्रदान किया।  समारोह के समीक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में पासिंग आउट प्रशिक्षुओं को बधाई दी और उन्हें भारतीय नौसेना के ‘कर्तव्य, सम्मान और साहस’ के आधार मूल्यों को अक्षरशः आत्मसात करने की सलाह दी। उन्होंने कैडेटों को प्रोत्साहित किया कि वे आस-पास की परिस्थितियों की परवाह किए बिना लड़ाई की भावना को कायम रखें।

भारतीय नौसेना अकादमी के बीटेक कोर्स के लिए ‘प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल’ नौसैनिक सुशील सिंह को प्रदान किया गया। नौसेना ओरिएन्टेशन पाठ्यक्रम (विस्तारित) के लिए ‘चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ गोल्ड मेडल’ कैडेट भावी गुजराल को प्रदान किया गया। नौसेना ओरिएन्टेशन पाठ्यक्रम (रेगुलर) के लिए ‘चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ गोल्ड मेडल’ कैडेट विपुल भारद्वाज को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ महिला कैडेट के लिए ‘ज़मोरिन ट्रॉफी’ कैडेट रिया शर्मा को प्रदान की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat