गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का समापन
Khabar Live 24
गाडरवारा। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का धूमधाम से बीते दिवस ओशो लीला आश्रम में समापन किया गया। शिविर में ओशो सन्यासियों ने अपने प्यारे सदगुरू को याद करते हुए ओशो लीला आश्रम के बुद्धा हाल में संगीत की मधुर धुनों पर नाचते गाते गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया। ओशो सन्यासियों ने आश्रम में बने सदगुरु के मृत्यु बोध स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया और वहां बैठकर ओशो की उपस्थिति का अनुभव किया। शिविर में प्रतिदिन ओशो द्वारा बताई गई ध्यान विधियों जिनमें सक्रिय ध्यान, नादब्रह्म, कुंडलनी दके साथ ही ओशो द्वारा विशेष रूप से संध्या सत्संग के लिए बनाए गए व्हाइट रौब ध्यान को किया गया। इस तीन दिवसीय ध्यान शिविर में कोरबा, छत्तीसगढ़, भोपाल, जबलपुर, पिपरिया आदि के साथ ही स्थानीय ओशो सन्यासियों ने हिस्सा लिया। कोरबा छत्तीसगढ़ से आए सन्यासी स्वामी प्रेम रूहानी ने बताया कि वे आश्रम में काफी दिनों से आ रहे हैं और जो अहसास सदगुरु का यहां होता है वैसा मुझे कहीं दूसरे आश्रम में नहीं हुआ। भोपाल से आए स्वामी आंनद अभिरूह और मां साधना ने बताया की उन्होंने ओशो लीला आश्रम में गुरू पूर्णिमा मनाने का जो फैसला किया था वह यहां आकर पूरा हो गया। प्राकृतिक वादियों में बना सदगुरु का यह आश्रम हमंे अपने गुरू का अहसास कराता है। ओशो लीला आश्रम में आयोजित इस तीन दिवसीय ध्यान शिविर का संचालन स्वामी ध्यान आकाश द्वारा किया गया।