देवी मन्दिरों के 89 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये ऑनलाइन दर्शन

0

जबलपुर। जिला प्रशासन द्वारा नवरात्रि के दौरान शहर के प्रमुख देवी मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन कराने की प्रारम्भ की गई व्यवस्था का अब तक 89 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया है। देवी मंदिरों के ऑनलाईन दर्शन की इस व्यवस्था को नागरिकों द्वारा सराहा भी जा रहा है। देश के विभिन्न शहरों और प्रदेशों में रह रहे जबलपुरवासियों ने भी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को इस नवाचार के लिये साधुवाद दिया है।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जबलपुर के प्रमुख देवी मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन कराने की इस व्यवस्था का जबलपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट jabalpur.nic.in पर उपलब्ध कराई गई लिंक के माध्यम से लाभ उठाया जा सकता है और मंदिरों के दर्शन के साथ-साथ आरती में भी शामिल हुआ जा सकता है। जो प्रमुख सात मंदिर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था से जुड़े हैं, उनमें हनुमानताल स्थित बूढ़ी खेरमाई मन्दिर और बडी खेरमाई मन्दिर, तेवर स्थित माँ त्रिपुर सुंदरी मन्दिर, मानस भवन के बाजू में राईट टॉउन स्थित छोटी खेरमाई मन्दिर, सदर स्थित काली मन्दिर, सिविक सेंटर मढाताल स्थित बगलामुखी मन्दिर तथा बंगाली क्लब करमचन्द स्थित काली माता मंदिर शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat