पी.सी. दुबे राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड में सदस्य बने

0

केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड ने प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग कमेटी का पुनर्गठन किया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख पंजाब  जितेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गठित बोर्ड में मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक  पी.सी. दुबे को सदस्य (क्षेत्र विशेषज्ञ) के रूप में शामिल किया गया है। समिति माह में एक बार होने वाली बैठक में सर्वेक्षण जैव विवि‍धता संरक्षण, विपणन आदि के औषधीय पौधों के प्रोजेक्ट से संबंधित प्रस्तावों का निराकरण करेगी।

समिति में सदस्य के रूप में बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया कोलकाता के संचालक, आईसीएआर नई दिल्ली, सीएसआईआर नई दिल्ली, केन्द्रीय आयुष मंत्रालय, केन्द्रीय बॉयोटेक्नालॉजी विभाग, नार्थ ईस्टर्न काउंसिल सेक्रेटरिएट शिलांग और डॉ. एन.बी. बृन्दावनम विशाखापटनम शामिल किया गया है। राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड के कार्यपालन अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। ट्राइफेड के प्रतिनिधि, राजस्थान के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. दीप नारायण पाण्डेय, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. वी.वी. प्रसाद और अध्यक्ष एएमएमओआई केरल डॉ. डी. रामनाथन विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

औषधीय पौधों के उत्पादन और विपणन में रुचि रखने वाले लोग और कंपनियाँ समिति के समक्ष प्रस्ताव भेज सकेंगी। इससे गुग्गल, एलोवीरा, सलई, पाडर आदि प्रोजेक्ट के संबंध में प्रस्ताव भेजकर आय का अतिरिक्त साधन बढ़ा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat