नरसिंहपुर। गुरूवार को जिले भर से बड़ी संख्या में आए पान किसानों व प्याज व्यापारियों ने नरसिंह भवन पहुंचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पान किसानों एवं पान व्यापारियों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज स्वीकृत करने की मांग की। इस संबंध में मप्र पान किसान एवं व्यापारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत चौरसिया ने बताया कि पिछले दो माह से अनेक बार पान किसान एवं पान व्यापारी कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। परंतु अफसोस का विषय है कि शासन-प्रशासन ने इसके बाद भी हमारी पीड़ा को नही समझा।
ज्ञापन सौंपने आए चंद्रभान चौरसिया, संदीप चौरसिया, सत्यनारायण चौरसिया, मुरारीलाल, मदन चौरसिया, विजय चौरसिया, मनोज चौरसिया, प्रदीप चौरसिया,विमलेश कुमार, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, मोतीलाल, दीपक चौरसिया, रामनारायण चौरसिया, गोविंद चौरसिया, अखिलेश चौरसिया, अरूण चौरसिया, कमलेश चौरसिया आदि ने बताया कि 22 मार्च के बाद लगे लॉकडाउन के कारण पान मंडियो, पान दरीबा, पान दुकाने बंद रहने से पान खेती, पान बरेजों में लगे पान पूर्णत: खराब हो गया। जिसके कारण साल भर की आमदनी बर्बाद हो गई। साथ ही पान दुकानों पर प्रतिबंध लगे रहने के कारण पान गुमठी एवं पान ठेला धारक भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। पान किसानों, पान व्यापारियों ने बताया कि पान पूरी तरह खराब हो जाने के कारण फेंका जा चुका है जिसका आंकलन जड़ी की पारी से किया जाकर 5 हजार रूपए प्रति पारी मुआवजा दिया जावे। साथ ही थोक व्यापारी, फुटकर विक्रेता, पान दुकानदार के पास रखा पान सड़कर खराब हो जाने एवं पान व्यवसाय दो माह से अधिक बंद रहने के कारण संबंधित दुकानदार व्यापारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं अत: 6 माह तक 7 हजार रूपए एवं नि:शुल्क राशन दिया जाए।
ज्ञापन सौंपते हुए पान किसानों एवं व्यापारियों ने बताया कि यदि शासन ने कारगर कदम नही उठाये तो पान किसान व व्यापारी धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे। वहीं कलेक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि वे इस संबंध में पान व्यापारियों व किसानों के हित में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।