नरसिंहपुर। मप्र पान किसान एवं व्यापारी संगठन द्वारा नरसिंहपुर जिला सहित पूरे मप्र में लगातार अनेक बार ज्ञापन सौंपकर पान किसानों व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग शासन-प्रशासन से की जाती रही है। किन्तु शासन-प्रशासन द्वारा अभी तक पान किसान और व्यापारियों के हित में कोई भी निर्णय नही लिया गया। इसे लेकर मप्र पान किसान एवं व्यापारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत चौरसिया की ओर से अधिवक्ता प्रशांत चौरसिया ने उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका प्रस्तुत की है। इस याचिका में बताया गया है कि लाकडाउन के कारण पान की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई और पान किसान के साथ व्यापारी एवं छोटे-छोटे पान दुकानदार भी आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए हैं। जिसके कारण रोजी-रोटी का संकट बन गया है। इस समस्या के निराकरण के लिए आर्थिक सहायता की मांग कई बार विभिन्न माध्यमों से शासन-प्रशासन से की गई परंतु शासन-प्रशासन ने पान किसान और व्यापारियों के हित में कोई कदम नही उठाया। याचिका में न्यायालय से आग्रह किया गया है कि शासन को पान किसान और व्यापारियों को आर्थिक मदद के लिए निर्देशित किया जाए।