नरसिंहपुर: पान व्यवसायी शंकर चौरसिया ने कब्रिस्तान को दिया 25 हजार का दान

0

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित पान व्यवसायी 80 वर्षीय शंकर चौरसिया ने सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए विधायक जालम सिंह पटेल व जिला वक्फ कमेटी के सदर हुसैन पठान के समक्ष 25 हजार की राशि का दान कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण के लिए दिया। इस राशि से नकटुआ स्थित कब्रिस्तान में कब्र में लगने वाली चीप व लकड़ी के मलगे खरीदे जाएंगे। साथ ही उन्होंने चांदी का पत्तर भी दान किया। दान पत्र पत्र में उन्होंने कब्रिस्तान कमेटी को हिदायत देते हुआ लिखा की कमेटी चीप व मलगे समाज को कम मुनाफे में बेचेगी। इससे अर्जित धन से पुन: उक्त सामग्री को क्रय कर बेचने की प्रक्रिया चलेगी। इसके पूर्व दादा शंकर ने नकटुआ मुक्तिधाम कमेटी को भी करीब एक लाख रुपये की राशि लकड़ी खरीदने के लिए दी थी। राशि दान करते समय कार्यक्रम में मो. इमाम साबरी, मुईन खान, मुबीन अली, हाजी मो. शकील अंसारी, डॉ. मुश्ताक अली, सैयद नासिर अली, हसीब बाबा समेत जिले की मसाजिद कमेटियों के अध्यक्ष मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat