Khabar Live 24 – Hindi News Portal

पैरों से पूरी तरह अपाहिज प्रीति की खुशी से लोगों की नम हुईं आँखें

बड़वानी जिले के बोकराटा गाँव के जन-समस्या निवारण शिविर में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री  प्रेम सिंह पटेल एक-एक आवेदक की   समस्या सुन निराकरण के निर्देश दे रहे थे, तभी वहाँ पैरों से पूरी तरह अपाहिज अपनी विधवा माँ के साथ प्रवेश करती हुई दिव्यांग बालिका प्रीति राठौड़ को देख एकदम चुप्पी छा गई। मंत्री श्री पटेल के पूछने पर प्रीति की माँ लीलाबाई ने बताया कि वह विधवा है और प्रीति पैरों से पूरी तरह विकलांग। पति की मृत्यु के बाद जीवन-यापन बहुत कठिन हो गया है।

मंत्री श्री पटेल ने मौके पर तुरंत लीलाबाई के लिये पेंशन स्वीकृत कराई और दिव्यांग प्रीति के लिये व्हील-चेयर मँगवाई। उन्होंने कल्याणी लीलाबाई के पुत्र को भी शासकीय योजना में ऋण उपलब्ध करवा कर स्व-रोजगारमुखी बनाने के निर्देश दिये। व्हील-चेयर पर बैठकर घर रवाना होती प्रीति की खिलखिलाहट वहाँ मौजूद लोगों की आँखें नम कर गई। लीलाबाई ने बताया कि उसके पति वन विभाग में थे। उनकी मृत्यु के बाद बीपीएल कार्ड नहीं होने से कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मंत्री श्री पटेल ने जल्द ही लीलाबाई को बीपीएल कार्ड उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।