नरसिंहपुर: पक्षकार को लेकर थाने में हुई कहासुनी तो भड़के वकील, टीआई के स्थानांतरण की मांग, नहीं करेंगे न्यायिक काम
नरसिंहपुर। महिला पक्षकार के साथ थाना कोतवाली पहुंचे अधिवक्ता व प्रभारी के बीच हुई कहासुनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ ने प्रकरण में एसपी को ज्ञापन दिया। टीआई को स्थानांतरित करने की मांग कर दी। चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे मंगलवार को न्यायिक काम नहीं करेंगे।
एसपी विपुल श्रीवास्तव को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुकेश शमर व सचिव शरद शमर समेत अन्य अधिवक्ताओं द्वारा दिए ज्ञापन में कहा गया कि सोमवार को अधिवक्ता राजेंद्र शमर उनकी पक्षकार को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे थे। महिला का आरोप था कि उसकी दहेज उत्पीड़न शिकायत दर्ज नहीं हो रही है। थाना प्रभारी अमित विलास दाणी से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने अभद्रता की। ये बात जब अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को लगी तो अध्यक्ष व सचिव भी थाना प्रभारी से मिलने पहुंचे, जहां उन्हें थाना प्रभारी ने यू गो नाऊ कहकर भगा दिया। पदाधिकारियों ने भी शिकायत में अपने विरुद्ध अभद्रता की बात कही। संघ ने मांग की है कि थाना प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उनका स्थानांतरण किया जाए। संघ के सचिव शरद शमर ने बताया कि मंगलवार को सभी अधिवक्ता इस घटना के विरोध में न्यायालीन काम नहीं करेंगे।
इनका कहना है
अधिवक्ताओं का ज्ञापन संज्ञान में आया है। उसमें जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच कराई जाएगी। घटना की सच्चाई के बारे में जानकारी लेंगे।
विपुल श्रीवास्तव, एसपी, नरसिंहपुरकिसी से कोई अभद्रता नहीं हुई है। सिर्फ एक दहेज के प्रकरण में बातचीत चल रही थी। वकील साहब महिला को लेकर रिपोर्ट लिखाने आए थे। इस दौरान अन्य लोग भी वहां स्वतंत्र गवाह के रूप में मौजूद थे।
अमित विलास दाणी, थाना कोतवाली नरसिंहपुर