Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: 4 जून को जिला पंचायत सदस्य के लिए 26 व जनपद पंचायत सदस्य के लिए 143 नामांकन दाखिल

 

 

नरसिंहपुर. त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के 6 वें दिन 4 जून को जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 26 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये। जिले की सभी जनपद पंचायतों में जनपद सदस्य के लिए 143, सरपंच के लिए 722 एवं पंच पद के लिए 749 नाम निर्देशन पत्र सहित कुल 1640 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।

उल्लेखनीय है कि जिले में जिला पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्र और जिले के 6 विकासखंडों में 131 जनपद निर्वाचन क्षेत्र हैं। विकासखंड नरसिंहपुर में 24, गोटेगांव में 25, करेली में 20, सांईखेड़ा में 18, चांवरपाठा में 24 व बाबई चीचली में 20 जनपद निर्वाचन क्षेत्र हैं।

4 जून को जिले में जनपद सदस्य के लिए विकासखंड नरसिंहपुर में 22, गोटेगांव में 23, करेली में 21, चांवरपाठा में 20, सांईखेड़ा 31 व बाबई चीचली में 26 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

सरपंच पद के लिए विकासखंड नरसिंहपुर में 126, गोटेगांव में 150, करेली में 107, चांवरपाठा में 139, सांईखेड़ा में 100 व बाबई चीचली में 100 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

इसी तरह पंच पद के लिए विकासखंड नरसिंहपुर में 137, गोटेगांव में 170, करेली में 60, चांवरपाठा में 166, सांईखेड़ा में 81 व बाबई चीचली में 135 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

4 जून 2022 को प्राप्त नाम निर्देशन पत्र का विवरण
जिला पंचायत सदस्य विकासखंड/ जनपद पंचायत जनपद पंचायत सदस्य सरपंच पंच महायोग
26 नरसिंहपुर 22 126 137
गोटेगांव 23 150 170
करेली 21 107 60
चांवरपाठा 20 139 166
सांईखेड़ा 31 100 81
बाबई चीचली 26 100 135
योग-  26 143 722 749 1640

जिले में 4 जून तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 35, जनपद सदस्य के लिए 230, सरपंच के लिए 1160, पंच के लिए 1081 समेत कुल 2506 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं।