नरसिंहपुर: मृतक के बेटों की मांग-पराडकर अस्पताल के डॉक्टर पराग-प्रांजल पर दर्ज हो हत्या के प्रयास का मुकदमा
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय स्थित एक पराडकर नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर पराग और डॉ. प्रांजल पराडकर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम करने की मांग ने सनसनी फैला दी है। गुरुवार को एक मृतक मरीज के बेटों ने इस सिलसिले में लिखित शिकायत एसपी और कलेक्टर को सौंपी है। इसमें उनका आरोप है कि इन्होंने इलाज में लापरवाही बरती। आयुष्मान योजना का कार्ड होने के बावजूद उनसे 17 हजार रुपये जमा कराए और 45 हजार रुपये का विभिन्न् सामान बाजार से खरीदवाया।
इनका ये है कहनाखैरीनाका स्थित पराडकर नर्सिंग होम के संचालक डॉ. पराग और डॉ. प्रांजल सीधे-सीधे मेरे पिता की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने उनके इलाज में लापरवाही बरती है। आयुष्मान योजना का कार्ड होने के बावजूद उन्होंने हमसे रुपये जमा कराए। कई सामानों-दवाओं को खरीदवाया। मैंने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। दोनों चिकित्सकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम करने की मांग की गई है। इसके पहले भी हमने सीएमएचओ से शिकायत की थी।रामकेश प्रजापति, शिकायतकर्ता—————-हमारे अस्पताल में भर्ती मरीज गोपाल प्रजापति के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। उनकी हालत गंभीर होने पर हमने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था। उनकी पत्नी भागवती हमारे यहां अभी भर्ती हैं जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मरीज की मौत के संबंध में जो शिकायत की गई है, जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं।डॉ.पराग पराडकर संचालक, पराडकर नर्सिंग होम, खैरीनाका—————मृतक गोपाल प्रजापति के पुत्रों ने निजी अस्पताल के चिकित्सकों के विरुद्ध शिकायत सौंपी है। इसमें बताया गया है कि इलाज में लापरवाही की वजह से ही मरीज की जान गई है। इस मामले की हम निर्धारित प्रक्रिया के तहत जांच करा रहे हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।विपुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर।