Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : जिला परिवहन अधिकारी ने की दो बस जब्त, एक का फिटनेस निरस्त

 नरसिंहपुर।   जिला परिवहन अधिकारी ने शनिवार को दो बसों को जब्त किया है। एक का फिटनेस निरस्त करते हुए अनियमितता मिलने पर चार के खिलाफ चालानी की कार्रवाई की गई है। जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय बस स्टैंड परिसर में बसों की जांच-पड़ताल की। उन्होंने बसों के भीतर जाकर यात्रियों की संख्या को देखा। हालांकि इस दौरान ओवरलोडिंग तो नहीं मिली लेकिन दस्तावेजों आदि में कमी जरूर देखने को मिली। दो बसों का रोड टैक्स जमा न होने का प्रकरण सामने आने पर उन्हें पास स्थित स्टेशनगंज थाना परिसर में जब्त कराया गया। इस बसों के पास फिटनेस प्रमाण पत्र भी नहीं था। बस मालिक को तय अवधि में रोड टैक्स जमा करने कहा गया है। इसके अलावा एक बस ऐसी भी मिली जिसके पास फिटनेस प्रमाण पत्र तो था लेकिन उसमें कुछ कमियां थी, इसे देखते हुए परिवहन अधिकारी ने फिटनेस प्रमाण पत्र को रद्द करते हुए बस मालिक को नए सिरे से फिटनेस बनवाने कहा। तब तक बस का परिचालन न करने के लिए ताकीद किया। इसी तरह अन्य बसों की चेकिंग में चार ऐसे प्रकरण देखने को मिले जिनमें प्राथमिक उपचार बॉक्स नहीं लगे थे, नंबर प्लेट की पटि्टयां टूटी थीं, या फिर उनके नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहे थे। इन बसों पर जुर्माना लगाया गया है। परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने सभी बस चालकों को हिदायत दी कि वे ओवरलोडिंग न करें, न ही परमिट के विपरीत जाकर रूट को बदलें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री शर्मा के अनुसार ये चेकिंग अभियान रोजाना चलेगा। जिले के विभिन्न् स्थलों पर औचक दबिश दी जाएगी।