अस्पताल निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता करने पर परियोजना यंत्री निलंबित
भोपाल : राज्य शासन द्वारा ग्वालियर में चिकित्सा महाविद्यालय निर्माण परियोजना में सौ बिस्तरों के अस्पताल निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएँ एवं गुणवत्ताहीन निर्माण का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर लोक निर्माण विभाग, पीआईयू ग्वालियर के प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री प्रदीप अष्टपुत्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय परियोजना संचालक, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, कार्यालय भोपाल रहेगा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित परियोजना परीक्षण समिति की बैठक में यह तथ्य सामने आया था कि संबंधित द्वारा अस्पताल की 7 मंजिलों की प्रशासकीय स्वीकृति होने के बाद भी बिना किसी अधिकारिता के 9 मंजिल के भवन निर्माण की डिजाइन का अनुमोदन किया गया, जिससे शासन पर 40 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आया।