पीपीई किट मांगने वाले पत्रकारों को झटका, कवरेज पर खुद करनी होगी अपनी सुरक्षा
केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन में कवरेज के लिए घर-दफ्तर से बाहर निकलने वाले पत्रकारों को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। इसके लिए शासन-प्रशासन कोई जिम्मेदारी नहीं उठाएगा। न ही किसी पत्रकार, मीडियाकर्मी को पीपीई किट या अन्य सुरक्षा उपकरण सरकारी स्तर से मिलेंगे। यदि पत्रकार वैतनिक है तो उसकी सुरक्षा का जिम्मा संस्थान का होगा। ये एडवाइजरी बुधवार देर शाम केंद्र सरकार ने जारी की है।
ये जरूर पढ़ें: पास के बाद भी घर से काम करने को प्राथमिकता दे रहे पत्रकार, मान रहे खतरा बहुत बड़ा
दरअसल, कोरोना संक्रमण को कवर करने वाले पत्रकारों पर इसके असर की जानकारियां सामने आने के बाद बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया को दिशा निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को कवर करने के दौरान पत्रकारों को अपनी सुरक्षा को भी सुनिश्चित करनी चाहिए। मीडिया संस्थानों से भी अपने फील्ड स्टॉफ के साथ कार्यालय कर्मचारियों की देखभाल करने के लिए कहा है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण को कवर करने वाले पत्रकार, कैमरामैन, फोटोग्राफर समेत तमाम मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा को स्वयं सुरक्षित कर ही कवरेज को अंजाम दें।
इसलिए जारी करनी पड़ी एडवायजरी
इससे पहले ही चेन्नई में एक तमिल समाचार टीवी के कुछ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा मुंबई में 171 मीडियाकर्मियों के कोरोना परीक्षण के नतीजों में 53 में कोरोना के लक्षण पाए गए। इसके बाद ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को सभी समाचार पत्रों और मीडिया प्रतिष्ठानों को एडवाइजरी जारी कर एहतियात बरतते हुए रिपोर्टिंग करने की सलाह जारी की है।