पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर हमला करने वाले आरोपित पुलिस हिरासत में

पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर हमले की घटना दुखद, मुख्यमंत्री ने पत्रकार सिंह से की चर्चा

0

भोपाल।   वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह के साथ  हुई घटना  को दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसी घटनाओं के दोषी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री  ने कहा कि जिन लोगों ने पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह  के साथ ये हरकत की है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस एवं प्रशासन को  कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए  गए हैं।  एक सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं को जगह नहीं दी जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने   धनंजय प्रताप सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अभी  धनंजय प्रताप सिंह निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल्ली से पत्रकार  धनंजय प्रताप सिंह से फोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।

क्या है मामला

अयोध्या नगर इलाके में शनिवार रात सवा ग्यारह बजे नवदुनिया समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार पर तीन युवकों ने रॉड और डंडों से जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। उनके हाथ में टांके लगे हैं। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने घर के सामने पानी की टंकी पर चढ़े तीनों युवकों को शराब पीने से रोका था। दरअसल, आरोपित बीते चार दिन से लगातार शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। उनकी इस हरकत से पूरी कॉलोनी के रहवासी परेशान थे। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार अभिनव होम्स फेस-4 अयोध्या बायपास निवासी धनंजय प्रताप सिंह के घर के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़कर तीन युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे।

जब रहवासियों ने विरोध किया तो तीनों युवकों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए। घर के बाहर शोर मचने पर धनंजय प्रताप सिंह बाहर निकले और उन्होंने आरोपितों को समझाया, लेकिन नशे में धुत तीनों आरोपित नहीं माने, बल्कि उनके घर में घुस गए। दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी की। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने धनंजय प्रताप पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया है। उनका इलाज जेपी अस्पताल में कराया गया है।

पुलिस ने एक आरोपित 28 वर्षीय चिराग वालिस निवासी अभिनय होम्स फेस-4 को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि अन्य दोनों आरोपितों आजाद नगर थाना पिपलानी निवासी 23 वर्षीय मोहित सक्सेना और रीगल होम्स थाना अवधपुरी निवासी 25 वर्षीय अनमोल रत्न को देर रात उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया। मोहित सक्सेना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, जबकि अनमोल और चिराग इंजीनियरिंग के छात्र हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat