सीधी जिले में हुई घटना के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर। प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकारों के साथ घटी अमानवीय घटना और पत्रकारों की अन्य समस्याओं को लेकर जिले के पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पूर्व साक्षरता स्तंभ पर पत्रकारों ने कहा कि सीधी की घटना कानून और संविधान के खिलाफ है। जिस प्रकार से सीधी विधायक के इशारे पर पुलिस ने कार्रवाई की है वह अलोकतांत्रिक अनैतिक और गैरकानूनी है। जरूरत है कि ऐसे दोषी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही वक्ताओं ने प्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ फर्जी झूठे मामले बनाने और पत्रकारों पर हमले की घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकारिता से संबंधित कार्य करते हुए या अन्यत्र कहीं पत्रकारों पर हो रहे हमले के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। पत्रकार के विरूद्ध षडयंत्रपूर्वक की जा रही शिकायतों पर तत्काल एफआईआर दर्ज न हो इसकी सूक्ष्म जांच होना चाहिए। प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। उक्त मौके पर बड़ी संख्या में जिले के तमाम पत्रकार मौजूद थे। वहीं साक्षरता स्तंभ से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर पत्रकारों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।