Khabar Live 24 – Hindi News Portal

एसडीएम ने किया पटवारी को निलंबित, अनुपस्थित होने पर हुई कार्यवाही

 नरसिंहपुर। कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत बनाये गये क्वारेंटाईन सेंटर में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी महेश कुमार बमनहा ने पटवारी श्रीमती अर्चना भनारिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास मगरधा के क्वारेंटाईन सेंटर में पटवारी श्रीमती अर्चना भनारिया की ड्यूटी प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगाई गई थी। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने इस सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि श्रीमती भनारिया इस क्वारेंटाईन सेंटर में अब तक उपस्थित ही नहीं हुई। इस कारण से उपस्थित कर्मचारियों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया। पटवारी श्रीमती भनारिया के कृत्य को सिविल सेवा आचरण अधिनियम के प्रावधानों एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के निर्देशों के विपरीत घोर लापरवाही मानते हुये पटवारी श्रीमती भनारिया को निलंबित किया गया है। श्रीमती भनारिया को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी और उनका मुख्यालय तहसील नरसिंहपुर रहेगा।