नरसिंहपुर: 56 विभागों का काम कर रहे पटवारियों का ऐलान-5 अगस्त से कामों का बहिष्कार तो 10 से करेंगे कलमबंद हड़ताल

0

नरसिंहपुर। जिले में संयुक्त मोर्चा के साथ-साथ पटवारियों ने भी शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 56 विभागों का काम देख रहे पटवारियों ने ऐलान कर दिया है कि यदि उनकी वेतन संबंधी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे 5 अगस्त से सभी ऑनलाइन होने वाले किसी भी काम को नहीं करेंगे। चेतावनी दी है कि 10 अगस्त से सभी कलमबंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में पटवारी संघ ने रैली निकाली। नृसिंह भवन पहुंचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को पटवारियों ने अपनी तीन सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। पटवारियों ने कहा कि संघ की वर्षो से लंबित मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है। पटवारी शासन और किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रहे है। वह 56 विभागों का कार्य करते हैं और उनके कार्यों से ही शासन की छवि उज्ज्वल बनती है। बावजूद इसके शासन द्वारा कई वर्षों से संघ को मांगों का निराकरण होने के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। जिससे प्रदेश भर के पटवारियों का मनोबल गिर रहा है। आए दिन पटवारियों की मौत भ्ाी हो रही है। मुख्य मार्ग से रैली निकालते हुए नृसिंह भवन पहुंचे पटवारियों ने अपनी प्रमुख मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें संघ के आंदोलन की रूपरेखा भ्ाी बताई गई। ज्ञापन देने वालों में संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक जाट सहित जिले भ्ार के पटवारी प्रमुख रहे।
ये हैं प्रमुख मांगें: पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दूर किया जाए। गृह जिले में पद स्थापना की जाए। नवीन पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat