नरसिंहपुर। जिले में लॉक डाउन के दौरान भी सुराप्रेमियों के लिए शराब उपलब्ध है, बशर्ते आप आपातकाल की कीमत देने की हैसियत रखते हों। सूत्रों के अनुसार चीपर कैटेगरी में शामिल देशी शराब का एक पाव जो आम दिनों में 60 रुपए का मिलता था वही अब 400 रुपए तक मिल रहा है। बाथरूम से लेकर धरती में गाड़कर अवैध रूप से शराब का संग्रह किया गया है। ये सब काम लायसेंसी दुकानों के कर्मचारियों द्वारा ही किया जा रहा है। इसकी बानगी चीचली में सोमवार को देखने मिली। यहां के खिरका मोहल्ला में पुलिस ने दबिश देकर करीब पौने दो लाख की शराब जब्त की है। इस शराब की खेप को बाथरूम में छिपाकर रखा गया था।
चीचली पुलिस ने बताया कि खिरका मोहल्ला में शराब दुकान के पीछे अलग से बने एक बाथरूम से 1 लाख 62 हजार 500 रूपए मूल्य की 50 कार्टून शराब बरामद की गई है। हर कार्टून में 50-50 पाव शराब की बोतलें थी। इसकी कुल मात्रा 450 लीटर आंकी गई है। हैरत की बात ये है कि जब्ती बनाने के बावजूद पुलिस को ये नहीं मालूम की बाथरूम किसका है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला कायम किया गया है।