नरसिंहपुर में पेंशन शिविर का शुभारंभ, 8 से 12 फरवरी तक चलेगा पेंशन शिविर
नरसिंहपुर। विभिन्न शासकीय कार्यालयों में लंबित पेंशन प्रकरणों के शत प्रतिशत निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशानुसार पेंशन शिविर का शुभारंभ जिला पेंशन अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर में सोमवार को किया गया। पेंशन शिविर 8 से 12 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी अजय समादेकर, अध्यक्ष म.प्र. पेंशनर्स समाज एसके चतुर्वेदी व जिला सचिव विजय दुबे, अमित नीखरा, सिद्धगोपाल यादव एवं नीतेश सिंह कौरव मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने 31 जनवरी 2021 तक सेवानिवृत्त/ मृत शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के शत प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिये हैं।
इस सिलसिले में जिला पेंशन अधिकारी ने जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से शिविर में लंबित विभागीय पेंशन प्रकरण प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। जिला पेंशन अधिकारी ने कहा है कि लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप सभी लंबित प्रकरणों में प्राधिकार पत्र जारी किये जा सकें।