नरसिंहपुर/ कमिश्नर जबलपुर महेश चंद्र चौधरी ने जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण मरीजों हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का शनिवार को निरीक्षण किया।
इस दौरान आपने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हर समय कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु मानक सावधानियों का पालन करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने आइसोलेशन वार्ड में स्थापित कोरोना के क्रिटिकल मरीजों हेतु सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जाने वाले व्यक्तियों का सम्पर्क अन्य मरीजों एवं उनके परिजनों से नही होना चाहिए। उनके रहने खाने एवं प्रसाधन की व्यवस्थाएँ पूर्णतया पृथक हों एवं नियमित रूप से सैनिटाईजेशन की व्यवस्था की जानी चाहिए। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि सामान्य वार्ड से अलग ही आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है, जिसका प्रवेश एवं निकास द्वार अलग से है।
श्री चौधरी ने जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन से पीपीई किट की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने सामान्य वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सामान्य वार्ड में इलाज कराने के लिए आए हुए मरीजों एवं उनके परिजनों को समझाइश दी कि हर समय मुँह और नाक को मास्क अथवा गमछे आदि से सदैव ढँककर रखें और आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, अन्य अधिकारीगण और चिकित्सक मौजूद थे।