नरसिंहपुर: पीजी कालेज में 2177 लोगाों ने लगवाया कोविड का टीका, रासेयो छात्र इकाई के स्वयंसेवकों ने टीकाकरण में किया सहयोग

0

नरसिंहपुर पीजी कालेज में कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।  2 अगस्त सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आलोक तिवारी के उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर में कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए,रासेयो छात्र इकाई के स्वयंसेवक छात्रों ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर टीका लगवाने वाले  लोगों तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों का पंजीयन किया,साथ ही उन्हें अन्य परिजनों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए कहा तथा  टीकाकरण कराने आये लोगों को सामाजिक दूरी रखने की अपील की। इस अवसर पर कनिष्ठ स्वयंसेवक दीपक मेहरा द्वारा कोविड-19 के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय से अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही है। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ आर. बी. सिंह,डाॅ.स्वाति चांदोरकर, डॉ.अधिकेश राय, डॉ. सी.एस.राजहंस, प्रो. शोभा मिश्रा, डाॅ. ममता शर्मा ,डॉ.राजेश कुमार ठाकुर, डॉ. गनेशकुमार सोनी,डॉ.एस. के. उप्रेलिया,प्रो. एस.एल. चौधरी,डाॅ. जी. एस. मर्सकोले, प्रो.भरत ठाकुर, प्रो. सतीश बैस,प्रो अभयराज साहू एवं ओमप्रकाश मेहरा कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही। इस समाजकार्य के आयोजन में स्वयंसेवक छात्र दीपक मेहरा, पवन चढार, वैभव पाटकर, रोहित सिंह गोंड ,चेतन कोठारी ,आशीष गोंड, गणेश साहू , रितु परसवार ,आरती रैकंवार , रजनी काछी , ईशा राजपूत, दीक्षा लोधी , पूजा पटैल ,कविता श्रीवास्तव ,किरण लोधी,शिवानी गोस्वामी,पियंका पटैल, भावना नोरिया,रानू नौरिया , अनुप्रिया ठाकुर ,अभिलाषा प्रजापति आदि स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया है, कोविड -19 टीकाकरण के आयोजित इस शिविर में प्रथम दिवस 509,द्वितीय दिवस 553,तृतीय दिवस 545 चतुर्थ दिवस 570 इस प्रकार 2177 टीके लगाए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat