विधायक द्वारा हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र वितरित
नरसिंहपुर। स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विधायक जालम सिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय- पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री पटैल ने हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र सांकेतिक रूप से प्रदान किये। उन्होंने दो युवाओं को ऑफर लेटर भी दिये। स्वरोजगार/ रोजगार दिवस पर जिले के 2259 हितग्राहियों को 19 करोड़ 31 लाख 69 हजार रूपये के हितलाभ वितरित किये गये। उन्हें ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। शेष हितग्राहियों को संबंधित विभागों के माध्यम से स्वीकृति पत्र भेजे जायेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से हितग्राहियों को चैक, प्रमाण पत्र आदि देकर लाभांवित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री पटैल द्वारा कन्या पूजन व दीप प्रज्जवलन से किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर रोहित सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, सुनील कोठारी, बंटी सलूजा, महाप्रबंधक उद्योग नवीन कुशवाहा, एलडीएम जयदेव विश्वास, प्राचार्य आईटीआई एसआर पाराशर, डीपीएम आजीविका मिशन राजकुमार मालवीय, सीएमओ केव्ही सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, बैंकर्स, अधिकारी और हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटैल ने कहा कि जीवन में रोजगार का विशेष महत्व है। राज्य सरकार ने प्रत्येक माह रोजगार दिवस का आयोजन कर लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने का निर्णय लिया है। युवाओं को इस अवसर का लाभ लेना चाहिये। स्वरोजगार के माध्यम से युवा न केवल स्वयं आत्मनिर्भर होंगे, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करा सकेंगे। सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को रोजगार प्राप्त हो। केन्द्र एवं राज्य सरकार समाज में समानता लाने के लिए कार्य कर रही है। लोगों को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। लोगों को पक्के मकान, शौचालय, नि:शुल्क गैस, घर- घर पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क की सुविधा के लिए सरकार लगातार कार्य रही है। उन्होंने स्वामित्व योजना एवं मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पथ विक्रेता योजना में छोटे- छोटे रोजगार के लिए पहले 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। इस ऋण को जमा कर देने के बाद 20 हजार रूपये, फिर 50 हजार रूपये और इसी तरह क्रमश: और अधिक ऋण भी दिया जाता है। लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिये।
कार्यक्रम में श्री पटैल ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 7 हितग्राहियों, ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह बैंक लिंकेज के 2 हितग्राहियों, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के दो हितग्राहियों, मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 2 हितग्राहियों, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पहले चरण में 2 हितग्राहियों एवं स्वरोजगार के लिए 2 हितग्राहियों तथा समूह के बैंक लिंकेज के एक हितग्राही, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 2 हितग्राहियों व लाड़ली लक्ष्मी योजना के 2 हितग्राहियों को मंच से ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र प्रदान किये।
स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के अवसर पर जिले में 2259 हितग्राहियों को 19 करोड़ 31 लाख 69 हजार रूपये के ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसमें से ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के 315 हितग्राहियों को 31.50 लाख रूपये व स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज के 224 हितग्राहियों को 375 लाख रूपये, जिला शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 64 हितग्राहियों को 9.60 लाख रूपये, दीनदयाल अंत्योदय योजना के 23 हितग्राहियों को 33.88 लाख रूपये व समूह बैंक लिंकेज के एक हितग्राही को एक लाख रूपये, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 2 हितग्राहियों को 20 लाख रूपये, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म योजना, खाद्य उद्यम उन्नयन योजना व एक जिला- एक उत्पाद के 4 हितग्राहियों को 66.13 लाख रूपये, मत्स्य पालन केसीसी के 94 हितग्राहियों को 2.82 लाख रूपये, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 21 हितग्राहियों को 227.97 लाख रूपये व मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 20 हितग्राहियों को 143.76 लाख रूपये, संस्थागत वित्त के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 1306 हितग्राहियों को 1003.35 लाख रूपये, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अंतर्गत डेयरी मध्यकालीन ऋण के एक हितग्राही को 3.96 लाख रूपये, केसीसी योजना के 13 हितग्राहियों को 11.31 लाख रूपये, पशु पालन केसीसी के 6 हितग्राहियों को 1.41 लाख रूपये के ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
6 कम्पनियों द्वारा 302 युवाओं का प्रारंभिक चयन
पीजी कॉलेज परिसर में 6 कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाये गये। इन कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए जिले के 302 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया। यहां वर्धमान यार्न्स मंडीदीप भोपाल, भारतीय हेक्सा जबलपुर, नव भारत फर्टिलाइजर जबलपुर, डीजीएन स्किल ट्रेनिंग, केवीके प्रशिक्षण एवं हेल्थ अनबॉक्स ई कामर्स कम्पनी नरसिंहपुर ने अपने स्टाल लगाये। इसके पूर्व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नरसिंहपुर, हेल्थ अनबॉक्स ई कामर्स कम्पनी नरसिंहपुर, कैप्शन कम्पनी, रिलायबल बायोटेक जबलपुर एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने किया स्टालों का निरीक्षण
कार्यक्रम स्थल पर आजीविका रूरल मार्ट, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय व आईटीआई, नगर पालिका आदि द्वारा स्टाल लगाये गये। इन स्टालों में स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री और शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री रोहित सिंह व सीईओ जिला पंचायत डॉ. सोनवणे ने स्टालों का निरीक्षण किया।