Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: पीजी कॉलेज में युवाओं ने दौड़ लगाकर दिया फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज का मंत्र 

नरसिंहपुर। पीजी कॉलेज मैदान में फिटनेस के लिए दौड़ लगाते प्रतिभागी।
नरसिंहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के वर्चुअल लांच के अवसर पर फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज का हेल्थ मंत्र दिया गया। इसे धरातल पर क्रियान्वित करने शासन के द्वारा विविध शारीरिक गतिविधयों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 30 सितंबर को स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन शारीरिक शिक्षा व क्रीड़ा विभाग के खेल अधिकारी अर्पित सक्सेना के माध्यम से किया गया। जिसमें संस्था के प्राचार्य आलोक तिवारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को माथे पर तिलक लगाकर दौड़ का शुभारंभ किया। प्रो. सीएस राजहंस, राजेश ठाकुर, शोभाराम मेहरा, सुधा बिकरोल,  रीता रावत, दिव्या पटेल व समस्त स्टाफ ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। करीब 2 किलोमीटर की इस दौड़ में रन टाइम रिकार्ड किया गया। महिला वर्ग से अंजली यादव, श्रद्धा यादव, अंजना पॉल तो पुरुष वर्ग से कमल वंशकार, जिगर यादव व सूरज काछी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल्स व प्रमाण पत्र प्राप्त किया। साथ ही सहभागिता करने वाले समस्त प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए।