Khabar Live 24 – Hindi News Portal

औषधीय महत्व के पौधों का औषधालयों में हुआ रोपण

नरसिंहपुर।   चिन्हित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों और शासकीय औषधालय परिसरों में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों में मुनगा, पारस पीपल, तुलसी, शतावरी, एलोवेरा, नीम, आंवला, पीपल, अश्वगंधा, ब्राम्ही, दूर्वा, गिलोय, पुत्रजीवक, कालमेघ आदि के पौधे शामिल हैं। पौधों का रोपण जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्‍ना सिंह चौहान ने आयुष विभाग की टीम के साथ किया। ये पौधे औषधीय महत्व के हैं। भविष्य में इन पौधों का उपयोग काढ़ा बनाने, स्नेहन, स्वेदन मलिश सेक, पंचकर्म और विभिन्न बीमारियों के उपचार में किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले के शासकीय औषधालयों में हर्बल गार्डन विकसित करने के लिए कहा गया है। पौधरोपण के लिए औषधीय पौधों को आयुष विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाये जायेंगे। इससे पर्यावरण संरक्षण होगा और आयुर्वेदिक पद्धति से मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी।