खेल मैदानों पर आवारा मवेशियों का आतंक, बुजुर्गो व बच्चों के लिए परेशानी का सबब
नरसिंहपुर। नगर के खेल मैदानों स्टेडियम व चर्च ग्राउंड पर इस समय आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है तथा इन आवारा मवेशियों की वजह से प्रतिदिन ग्राउंड तथा मैदान के मुख्य द्वार की सड़क पर उपस्थित लोगों को इन आवार मवेशियों की वजह से परेशान होना पड़ता है। खेल मैदान पर घूमने या व्यायाम करने वाले लोगों के पीछे ये आवारा मवेशी कभी भी झपट पड़ते हैं, लोग मैदान पर अपनी धुन में व्यायाम करते रहते हैं और ये आवारा मवेशी जिनकी संख्या दर्जनों में होती है खिलाड़ियों या सुबह शाम वाक करने वालों के पीछे दौड़ पड़ते हैं। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। यहां व्यायाम करने आने वालों ने बताया कि मेन गेट खुला रहता है जिससे 15-20 मवेशी प्रतिदिन अंदर आ जाते हैं चाहे सुबह हो शाम को यहां 15-20 मवेशी बने ही रहते हैं। और वह हम लोगों के पीछे एकदम से दौड़ लगा देते हैं। जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि सुबह शाम यहां बच्चे बुजुर्ग सभी लोग यहां आकर वर्क आउट करते हैं। नगरपालिका प्रशासन से जनहित में अपेक्षा है कि दोनो ही खेल मैदान पर मौजूद आवारा मवेशियों को पकड़कर काजी हाउस में ले जाया जाये तथा उनके मालिकों पर भी कार्रवाई की जाये जिससे भविष्य में इन आवारा मवेशियों की वजह से कोई अनहोनी ना हो।