नरसिंहपुर: वाहनों के साथ राहगीरों के जेबों में शराब, हथियार तो नहीं ये पता करने कुत्ते से सुंघवाया
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। शहर की सड़कों पर गुरुवार शाम कोतवाली व स्टेशनगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्चिंग अभियान चलाया। डॉग स्क्वायड की सहायता से पुलिस ने तिराहों-चौराहों पर आने-जाने वाले वाहनों में नशे के सामान समेत अस्त्र-शस्त्रों की पड़ताल की। ये कार्रवाई नए साल के शुभारंभ पूर्व होने वाली नशाखोरी की पार्टियों को हतोत्साहित करने के लिए थी। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशानुसार एसडीओपी कौशल सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश दुबे, स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी के साथ पुलिसबल शहर की सड़कों पर वाहनों की सघन जांच करता नजर आया। खासकर युवाओं के वाहनों पर खास नजर रही। इन वाहनों में शराब समेत अन्य नशे के सामानों की तलाशी की गई। साथ ही 31 दिसंबर की रात होने वाली पार्टियों में कोई झगड़ा न हो, इस आशंका के मद्देनजर अवैध हथियारों की भी पड़ताल डॉग स्क्वायड के जरिए की गई। यद्यपि डेढ़-दो घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान किसी भी वाहन चालक के पास से संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। बावजूद इसके पुलिसकर्मी मुखबिरों की सहायता से शहर के बाहर स्थित ढाबों समेत होटलों पर नजर गड़ाए रही। होटल-ढाबा संचालकों को साफतौर पर ताकीद किया गया कि किसी भी हाल में शराबखोरी की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।