Khabar Live 24 – Hindi News Portal

करेली: गुप्ती के हमले से फेंफड़ा क्षतिग्रस्त, पसली टूटी, लेकिन एफआईआर सामान्य हमले की 

 

नरसिंहपुर। करेली बस्ती निवासी युवक पर करीब एक सप्ताह पूर्व दो आरोपियों ने प्राणघातक हमला किया था। जिसमें आरोप है कि गुप्ती के हमले से युवक का फेंफड़ा क्षतिग्रस्त हो गया, उन्हें अन्य गंभीर चोटें भी आई, लेकिन पुलिस ने सामान्य हमले की एफआईआर दर्ज की। इससे आक्रोशित पीडि़तों ने मंगलवार को एसपी से शिकायत की। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध धाराएं बढ़ाने की मांग की है।

क्या है मामला: करेली बस्ती आंबेडकर वार्ड निवासी सौरभ लोडि़या की शिकायत है कि शास्त्री वार्ड निवासी भाईयों राहुल, सूरज जाटव पिता रोशनलाल ने उसके चचेरे भाई रोबिन लोडि़या की हत्या करने के इरादे से धारदार गुप्ती से लट्ठ से हमला किया था। बीती 28 नवंबर की शाम करीब 6 बजे दोनों ने उसके भाई को फोन कर सिदि्धविनायक मंदिर बुलाया था। यहीं पर उन्होंने हमला किया। इस घटना के बाद से रोबिन जिला अस्पताल में भर्ती है और खाना-पीना नहीं खा रहा है। उससे बोलते भी नहीं बन रहा है। इसकी रिपोर्ट लिखवाने पर करेली पुलिस ने जमानती धाराओं 294, 323, 324, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। शिकायतकर्ता के अनुसार मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि घायल के फेंफड़े में गुप्ती लगने से वह क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। पसली टूटने के कारण वह खाना-पीना व बातचीत भी नहीं कर रहा है। करेली पुलिस पर आरोप है कि उसने आरोपियों के साथ सांठगांठ कर साधारण मामला कायम किया है। अब आरोपी रोबिन के दोस्तों, पीडि़त परिजनों को राजीनामा के लिए धमका रहे हैं। झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक से मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमले का अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की गई है।