करेली थाना क्षेत्र के ग्राम कोदसा निवासी सपनेश पिता छोटेलाल पटेल 30 वर्ष 24 जनवरी से लापता था। जिसकी गुमशुदी के मामले में पुलिस ने 25 जनवरी को उसके भाई सुलभ की सूचना पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की थी। जिसकी जांच में पुलिस को मृतक की पत्नी ने बताया था कि उसका पति रिश्ते में जीजा सूर्यप्रकाश पिता निहाल सिंह पटेल 32 से मिलने के लिए अम्हेटा गया था। जब पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की तो मृतक सपनेश की पत्नी और सूर्यप्रकाश के बीच अनैतिक संबंध होने की बात सामने आई। पुलिस ने सूर्यप्रकाश से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साले सपनेश की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे और सपनेश को इसकी जानकारी लग गई थी और उन दोनों के मिलने पर आपत्ति करने लगा था। इसलिए सपनेश को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी की सहमति के बाद उसने सपनेश को अम्हेटा बुलाया और अपने बटियार बृजेश पिता डब्बूलाल यादव 25 के साथ मिलकर 24 जनवरी की रात हाइवे किनारे नहर के पास शराब पिलाई व उसके बाद मोबाइल चार्जर की लीड से गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सपनेश की हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वह जबलपुर रोड स्थित शेढ़ नदी पहुंचा लेकिन मौका नहीं मिलने से वह लौटकर जैतपुर टोला नाका होते हुए कच्चे रास्ते से हर्रई के नजदीक परतापुर तालाब आ गया। यहां मृतक के कपड़े उतारने के बाद अर्धनग्न हालत में शव को तालाब में फेंक दिया और लाश बाहर न निकले इसलिए उस पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर दबा दिया। करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सूर्यप्रकाश, बटियार बृजेश यादव सहित मृतक की पत्नी सुलेखा के खिलाफ धारा 302, 201, 120 के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों से जेल भेज दिया गया है।
साले की कार से गया था लाश फेंकने: पुलिस ने बताया कि आररोपी सूर्यप्रकाश कुछ दिनों से अपने साले की कार चलाने के लिए अपने पास रखे हुए था। जिसके माध्यम से ही वह सपनेश की लाश फेंकने के लिए परतापुर के तालाब ले गया था। इसलिए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भ्ाी जब्त कर लिया है।