Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जिले के हर ब्लाक मुख्यालय में लगाएं डिजिटल एक्सरे मशीन, वन मंत्री बोले-दानदाताओं से लें सहयोग


नरसिंहपुर। प्रदेश के वन मंत्री व नवनियुक्त जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार जैन को निर्देश देते हुए कहा कि हर ब्लाक मुख्यालय पर डिजिटल एक्स-रे मशीन एवं सेल काउंटर मशीन की व्यवस्था की जाए। हर ब्लाक में एंबुलेंस, अत्याधुनिक चिकित्सकीय सामग्री एवं शव वाहन उपलब्ध रहे। हालांकि इस व्यवस्था में उन्होंने जिले के दानदाताओं, समाज सेवी संस्थाओं से भी सहयोग प्राप्त करने पर जोर दिया।
प्रभारी मंत्री ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिले में 25 वेंटीलेटरयुक्त बेड की तैयारी भी पूर्व से रखने के लिए कहा। कलेक्टर वेद प्रकाश ने अवगत कराया कि वर्तमान में बच्चों के लिए 8 वेंटीलेटर बेड एवं अन्य मरीजों के लिए 11 वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था है। प्रभारी मंत्री को सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण के तहत 8 जुलाई तक 2 लाख 88 हजार 250 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें 2 लाख 37 हजार 447 लोगों को प्रथम डोज एवं 50 हजार 803 लोगांे को द्वितीय डोज लगाए जा चुके हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर 2021 तक जिले में कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटेल, अभिलाष मिश्रा, कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, जिला पंचायत सदस्य वंदना पटेल, ठा. राजीव सिंह, डॉ. संजीव चांदोरकर, मनमोहन बंटी सलूजा आदि मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने रोपा अशोक का पौधा: वन महोत्सव के तहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सर्किट हाऊस परिसर नरसिंहपुर में अशोक का पौधा रोपा। यहां अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी आम, अमरूद, पीपल, बरगद, बादाम आदि के पौधे रोपे। इस अवसर पर कलेक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, मुख्य वन संरक्षक सिवनी आरएस कोरी, वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह उईके, अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, एसडीएम आरएस बघेल व राजेश शाह, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।