नरसिंहपुर: मुंह से निकल गई बात, वन मंत्री ने खोल दिया राज-आखिर उन्हें सीएम ने क्यों दिया जिले का प्रभार

0

 

नरसिंहपुर। मैं जिले का प्रभारी मंत्री हूं और मुझे मुख्यमंत्री ने आप लोगों को शासन की ओर से मिलने वाली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं, अस्पताल की व्यवस्थाओं, साफ-सफाई आदि की जानकारी लेने भेजा है। यह परिचय भरा संवाद शुक्रवार को प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिला अस्पताल के निरीक्षण दौरान ओपीडी व विभिन्न् वार्डों में भर्ती मरीजों से किया। पूछताछ में मरीजों ने वन मंत्री को बताया कि उन्हें अस्पताल में दवाएं, खाना आदि निशुल्क मिलता है। वे शासन से मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट हैं। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न् वार्डों में उपलब्ध सुविधाओं की वीडियोग्राफी कराकर उन्हें देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने लिफ्ट संचालन के लिए अटेंडर रखने और इसमें समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में पीएम केयर्स फंड से बनाए जाने वाले एक हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। सीएमएचओ ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का कार्य 4 से 5 दिवस के भीतर पूर्ण हो जाएगा। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने ओपीडी, एकीकृत शिशु चिकित्सा इकाई, शिशु वार्ड, बाल्य गहन चिकित्सा इकाई, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पोस्ट नेटल वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी, टीबी आईसोलेशन वार्ड, स्टोर कक्ष और विभिन्न् वार्डों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक जालम सिंह पटेल, कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat