नरसिंहपुर। एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में नरसिंहपुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री डॉ. एवं विधायक जालम सिंह पटैल ने दीप प्रज्जवलित व कन्या पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम- एलिम्को, जिला प्रशासन एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण व सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में किया गया। शिविर में 6 हजार से अधिक दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 2558 का पंजीयन हुआ और 1550 के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गये। एल्मिको द्वारा 536 पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में सुधार सहित 48 के आधार कार्ड एवं 286 दिव्यांगजन की समग्र आईडी में सुधार किया गया। इन दिव्यांगजनों को इसी माह में आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। शिविर में 180 हितग्राहियों का बीपी एवं सुगर टेस्ट किया गया। शिविर में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति से 837 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इनमें से 213 का आयुर्वेद से व 146 का होम्योपैथी से उपचार किया गया और 478 को काढ़ा वितरित किया गया। जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया।