प्रदेश में शाम 5 बजे तक हुआ 71.16 प्रतिशत मतदान, देखें किस विधानसभा क्षेत्र में कितने प्रतिशत मतदान
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व सुबह 5:30 से 7 बजे के बीच सभी 64626 मतदान केंद्रों (103 सहायक मतदान केंद्रों सहित) पर मॉक पोल सम्पन्न किया गया। श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान निर्धारित समय 7 बजे से प्रारम्भ हो गया। शाम 5 बजे तक प्रदेश में 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ।