ओडिशा के कोरापुट में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के निकट संबंधियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि दिये जाने को अपनी मंजूरी दे दी है।
उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के लिए भी 50,000 रुपये की सहायता राशि को स्वीकृति दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया है “ओडिशा के कोरापुट में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रूपये अनुग्रह राशि के रूप में दिए जाएंगे। गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।”
गौरतलब है कि ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार गाड़ी के पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।