प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ 25 जनवरी को बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के विजेताओं के साथ 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे बातचीत करेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी।

भारत सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार पुरस्कार प्रदान करती है। नवाचार, शैक्षिक उपलब्धियों, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि वाले बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष, बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर के 32 आवेदकों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-पीएमआरबीपी -2021 के लिए चुना गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat