नरसिंहपुर : सेंट्रल और यूनियन बैंक का प्रबंधन ‘प्रधानमंत्री” को नहीं दे रहा तवज्जो, कलेक्टर से शिकायत
नरसिंहपुर। गुरुवार को गाडरवारा में दर्जनों हितग्राहियों ने सेंट्रल बैंक एवं यूनियन बैंक शाखा के प्रबंधक के खिलाफ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि बैंक प्रबंधकों द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत गरीब हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। हितग्राही भटक रहे हैं और बैंकों के चक्कर लगाने लाचार हैं।
गाडरवारा नपा के पूर्व अध्यक्ष कमल खटीक के साथ दुर्गेश कहार, आशाराम, विमल कोरी, रामकिशोर, वीरन कहार, सादिक शाह आदि ने ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि कोरोना महामारी में उनका छोटा रोजगार छिन गया। जिससे गरीब वर्ग के लोग आर्थिक रुप से तंगी भुगत रहे हैं। ऐसें लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने प्रधानमंत्री द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत आसान रूप से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन सेंट्रल बैंक एवं यूनियन बैंक के प्रबंधक उक्त योजना में रूचि नहीं ले रहे हैं। उनके द्वारा हितग्राहियों के ऋण स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। हितग्राहियों ने मांग की है कि योजना का लाभ दिलाने के लिए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।